पाकिस्तान के DGMO ने फोन करके कहा- प्लीज हमले रोक दो… पीएम मोदी ने संसद में बताया

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी बताया कि सीजफायर कैसे हुआ. राहुल गांधी के सवाल का उन्होंने जवाब भी दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि डंके की चोट पर पाकिस्तानी सेना को बताया. पाकिस्तान ने सीजफायर के लिए गुहार लगाई. पाकिस्तान के डीजीएमओ ने फोन करके गुहार लगाई थी. डीजीएमओ ने कहा, बस करो. बहुत मारा है. पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि किसी भी देश ने भारत को कार्रवाई से नहीं रोका. पहलगाम हमले के बाद पहले दिन से आतंकियों का सफाया हमारा लक्ष्य था. हमारा लक्ष्य- आतंकवाद, आतंकी ठिकाने और आतंकियों के आंका थे. पाकिस्तान बेशर्म होकर आतंकियों के साथ खड़ा रहा. हमारी मिसाइलों ने पाकिस्तान के हर कोने में प्रहार किया.

दुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर के लिए नहीं कहा

प्रधानमंत्री ने ट्रंप के सीजफायर वाले दावे पर भी जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा किदुनिया के किसी भी नेता ने सीजफायर के लिए नहीं कहा. जेडी वेंस ने मुझे 3-4 बार फोन किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करेगा. इस पर मैंने कहा कि पाकिस्तान का ये इरादा है तो बहुत महंगा पड़ेगा. पाकिस्तान जानता है कि भारत का जवाब तगड़ा होता है. पीएम ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर जारी है. पाकिस्तान ने दुस्साहस की कल्पना की तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

हमले के बाद ये उछल रहे थे

पीएम ने सदन में कांग्रेस पर हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के आतंकवादी हमले के मात्र 3-4 दिन बाद ही ये उछल रहे थे और कहना शुरू किया कि कहां गई 56 इंच की छाती? कहां खो गया मोदी? मोदी फेल हो गया…ये मजा ले रहे थे. पहलगाम के निर्दोष लोगों की हत्या में भी अपनी राजनीति तरास रहे थे.

विपक्ष को कोई न कोई बहाना चाहिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब पायलट अभिनंनद पकड़े गए थे तब भी कांग्रेस खुश थी. हम डंके की चोट पर उन्हें वापस लाए. जब बीएसएफ जवान पकड़ा गया तब भी कांग्रेस वाले खुश थे. आन-बान-शान के साथ बीएसएफ जवान वापस आया. विपक्ष को विरोध का कोई न कोई बहाना चाहिए. कारगिल विजय को कांग्रेस ने अपनाया नहीं. आज पूरा देश विपक्ष पर हंस रहा है. पाकिस्तान के बयान और यहां हमारे विपक्षी नेताओं के बयान एक जैसे हैं. नकारात्मकता कांग्रेस की पुरानी आदत है. कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीनचिट दी.

Advertisements