पाकिस्तान की नई करतूत… अपनों के लिए भी नहीं खोल रहा वाघा बॉर्डर, सुबह से अटारी पर फंसे लोग

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए. इनमें सिंधु जल संधि सस्पेंड करने से लेकर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने जैसे फैसले शामिल हैं. हालांकि भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए अटारी बॉर्डर से वतन वापसी की समय सीमा अगले आदेश तक बढ़ा दी है.

Advertisement

ये फैसला कई नागरिकों के बॉर्डर पर फंस जाने के बाद आया है, जिन्हें पहलगाम हमले के बाद तय हुई पिछली समय सीमा तक वापस जाना था. यकीनन ये फैसला पाकिस्तानी नागरिकों के लिए राहत भरा है. लेकिन फिर भी पाकिस्तान अपनी शरारती हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.

दरअसल, वाघा बॉर्डर की पाकिस्तानी ओर का गेट बंद है, जिससे कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में फंसे हुए हैं. ये सभी नागरिक अटारी बॉर्डर के ज़रिए अपने वतन लौटने के लिए पहुंचे थे, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से गेट नहीं खोले जाने के कारण वे वहीं अटके हुए हैं और कड़ी धूप में सड़कों पर रहने को मजबूर हैं.

कोई नाना-नानी से मिलने भारत आया तो कोई हरिद्वार जाने को

बॉर्डर पर फंसे क्वेटा के रहने वाले सूरज ने बताया कि वह हिंदू होने के नाते अपनी मां को हरिद्वार गंगा स्नान कराने के लिए 15 अप्रैल को भारत आए थे. अब भारत ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को अपने वतन लौटने का आदेश दिया है, इसके चलते वह वापस जाने के लिए बॉर्डर पर आए, लेकिन पाकिस्तान की ओर से गेट बंद होने के कारण वह यहीं फंसे हुए हैं.

कराची के रहने वाले हर्ष ने बताया कि वह अपने नाना-नानी से मिलने के लिए भारत आए थे. उनकी तबीयत खराब थी. भारत सरकार के आदेशानुसार वह सुबह 8:30 बजे बॉर्डर पर पहुंच गए थे. लेकिन जैसे ही यहां पहुंचे तो पता चला कि गेट बंद है और अभी वह आगे नहीं जा सकते. इतनी भीषण गर्मी में बिना खान पानी रहने को मजबूर हैं. सभी लोग बहुत परेशान हैं और कुछ समय नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है.

जानबूझकर ऐसी हरकत कर रहा पाकिस्तान

बता दें कि बॉर्डर पार न होने के कारण अटारी बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से गेट खुलने का इंतजार कर रहे पड़ोसी मुल्क के नागरिक बेहद परेशान हैं. उनके पास सीमित सामान है और गर्मी में खुले आसमान के नीचे उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान जानबूझकर ऐसी हरकतें कर रहा है ताकि द्विपक्षीय रिश्तों में तनाव और बढ़े. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर भारतीय अधिकारी लगातार पाकिस्तानी अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisements