Vayam Bharat

पाकिस्तान के PM बोले- बांग्लादेश हमसे आगे निकला, यह देखकर खुद पर शर्म आती है, 2 पाकिस्तानी रुपए के बराबर है 1 बांग्लादेशी टका

आर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को कहा- बांग्लादेश की तरक्की को देखकर खुद पर शर्म आती है. जो कभी हमारे कंधों का बोझ था, आज वो हमसे आगे निकल गया.

Advertisement

शरीफ ने यह बात सिंध सीएम हाउस में व्यापारिक नेताओं को संबोधित करते हुए कही. दरअसल, बांग्लादेश का एक टका (वहां की मुद्रा) पाकिस्तान के दो रुपए के बराबर है.

1971 में पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बना था. 50 सालों के भीतर ही बांग्लादेश साउथ एशिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है और उसकी इकोनॉमी में लगातार सुधार हो रहा है. उसकी GDP भी 37 लाख करोड़ रुपए पार कर चुकी है. लेकिन पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था लगातार खराब हो रही है. उसकी GDP 2 लाख करोड़ रुपए है.

2016 में पहली बार GDP के मामले में बांग्लादेश पाकिस्तान से आगे निकल गया था. इतना ही तब उसका प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 1 लाख 38 हजार रुपए था. वहीं पाकिस्तान का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 1 लाख 22 हजार रुपए था.

वहीं, अगर 2023 की बात करे तो पाकिस्तान का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद वही रहा, लेकिन बांग्लादेश का प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद 2 लाख के पार जा पहुंचा.

संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, 2022 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का सामान निर्यात किया था. वही, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 600 करोड़ रुपए का सामान भेजा.

Advertisements