पर्यटन इंडेक्स में हैरान करने वाली है पाकिस्तान की रैंकिंग! देखें भारत किस नंबर पर

विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने हाल ही में अपना ट्रैवल एंड टूरिज्म डेवलपमेंट इंडेक्स (TTDI) जारी किया है जिसमें पाकिस्तान को बेहद खराब रैंकिंग मिली है. यात्रा और पर्यटन के लिहाज से सबसे लोकप्रिय 119 देशों की लिस्ट में पाकिस्तान की रैंकिंग 101 है. इस लिस्ट में भारत के पड़ोसी देश नेपाल और बांग्लादेश की रैंकिंग क्रमशः 105 और 109 है. इंडेक्स में भारत की रैंकिंग 39वीं है और श्रीलंका 76वें स्थान पर है.

Advertisement1

TTDI इंडेक्स में पाकिस्तान एशिया-प्रशांत क्षेत्रीय समूह में निम्न-मध्यम-आय वाली अर्थव्यवस्था के रूप में वर्गीकृत किया गया है. पाकिस्तान की रैंकिंग इसलिए भी शॉकिंग है क्योंकि पूर्व के सालों में उसका प्रदर्शन अच्छा रहा है. साल 2022 में पाकिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और 89 से 83वें स्थान पर आ गया था.

क्या है मध्य-पूर्व के देशों की रैंकिंग?

मध्य-पूर्व में, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) 18वीं रैंकिंग के साथ शीर्ष पर है. यूएई के बाद सऊदी अरब (41), कतर (53) और बहरीन (18) जैसे देश हैं.

TTDI इंडेक्स में पर्यटन के लिहाज से सबसे लोकप्रिय देश अमेरिका रहा. अमेरिका के बाद टॉप 10 के अन्य देश स्पेन, जापान, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ब्रिटेन, चीन, इटली और स्विट्जरलैंड हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, TTDI इंडेक्स में शीर्ष के 30 देशों ने मिलकर साल 2022 में दुनिया के यात्रा और पर्यटन अर्थव्यवस्था में 75% का योगदान दिया. यात्रा और पर्यटन अर्थव्यवस्था में 2020 से 2022 के बीच जितनी बढ़ोतरी हुई है, उसमें शीर्ष 30 देशों का योगदान 70% रहा है. TTDI इंडेक्स में सबसे नीचे के देशों में अफ्रीकी देश शामिल हैं.

कैसे तय की जाती है देशों की रैंकिंग?

TTDI के तहत यात्रा और पर्यटन के लिए सबसे लोकप्रिय देशों की रैंकिंग उनके अनुकूल कारोबारी माहौल, खुली यात्रा नीतियों, अच्छी तरह से विकसित परिवहन ढांचे के साथ-साथ समृद्ध प्राकृतिक, सांस्कृतिक आकर्षण के आधार पर तय की गई है.

इस इंडेक्स को ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ सर्रे के सहयोग से तैयार किया गया है जिसमें प्रमुख यात्रा और पर्यटन हितधारक संगठनों, और डेटा भागीदारों ने भी मदद की है.

TTDI इंडेक्स में किसी भी देश की रैंकिंग तय करते वक्त यह देखा जाता है कि देश यात्रा और पर्यटन को कितना टिकाऊ और आरामदायक बनाता है. हालिया रिपोर्ट से पता चलता है कि वैश्विक यात्रा और पर्यटन कोविड के बाद बहुत हद तक संभल गया है और अब तो यह महामारी से पहले के स्तर से भी काफी आगे बढ़ गया है.

हालांकि, WEF ने वैश्विक यात्रा और पर्यटन में बढ़ोतरी के बावजूद क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों के बारे में भी बताया है. रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि आने वाले समय में, यात्रा और पर्यटन उद्योग को भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की चुनौतियों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा.

Advertisements
Advertisement