Vayam Bharat

दुश्मनों की अब खैर नहीं!, आतंकियों को चुन-चुन कर मारेगा अडानी का ड्रोन

भारतीय सेना अपने भटिंडा बेस पर ड्रोन तैनात करेगी, जहां से वह पाकिस्तान के साथ पूरी पश्चिमी सीमा पर नजर रख सकेगी. पहला हर्मीस-900 इस साल जनवरी में भारतीय नौसेना को सौंपा गया था. अब दूसरा ड्रोन भारतीय सेना को मिलेगा.

Advertisement

पाकिस्तान सीमा पर अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ावा देते हुए, भारतीय सेना 18 मई को पहला हर्मीस-900 स्टारलाइनर ड्रोन प्राप्त करने के लिए तैयार है. दृष्टि-10 ड्रोन के नाम से जाने जाने वाले हर्मीस-900 की आपूर्ति अडानी डिफेंस सिस्टम्स द्वारा भारतीय सेना और नौसेना सहित भारतीय सेनाओं को की जा रही है.

भारतीय सेना मिलने वाले दो ड्रोनों में से पहला ड्रोन 18 मई को हैदराबाद में सौंपा जाएगा. यह आपूर्ति रक्षा मंत्रालय द्वारा फोर्सेज को दी गई आपातकालीन शक्तियों के तहत हस्ताक्षरित सौदे का हिस्सा है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना अपने भटिंडा बेस पर ड्रोन तैनात करेगी, जहां से वह पाकिस्तान के साथ पूरी पश्चिमी सीमा पर नजर रख सकेगी. पहला हर्मीस-900 इस साल जनवरी में भारतीय नौसेना को सौंपा गया था. अब दूसरा ड्रोन भारतीय सेना को मिलेगा. इसके अलावा, तीसरा अब नौसेना को सौंपा जाएगा और चौथा सेना को दिया जाएगा.

दरअसल, भारतीय सेना को पाकिस्तान सीमा पर अपनी निगरानी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए 18 मई को पहला हर्मीस-900 स्टारलाइनर ड्रोन हासिल होगा. सेना ने इसके लिए तैयारी कर ली है. दृष्टि-10 ड्रोन के नाम से पहचाने जाने वाले हर्मीस-900 की सप्लाई अडानी डिफेंस सिस्टम्स की ओर से आर्मी, नेवी सहित देश के अन्य सैन्य बलों को की जाएगी.

रक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सेना को मिलने वाले दो ड्रोनों में से पहला ड्रोन 18 मई को हैदराबाद में सेना को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी अपने बठिंडा बेस पर ड्रोन तैनात करेगी. यहां से वह पाकिस्तान के साथ पूरी पश्चिमी बॉर्डर पर नजर रख सकेगी.

Advertisements