ऑपरेशन सिंदूर पर PAK के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बेतुका बयान, ‘जरूरत पड़ी तो जंग में करेंगे मदरसों के बच्चों का इस्तेमाल’

भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के नेताओं में डर साफ-साफ देखा जा सकता है. इस बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम मदरसों के बच्चों का इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में कहा, ‘जहां तक मदरसों का, मदरसों के छात्रों का ताल्लुक है. इसमें कोई शक नहीं है कि वो हमारी सेकेंड डिफेंस लाइन है. वहां जो नौजवान पढ़ते हैं. दीन के साथ वास्ता है और उसके साथ उन्होंने जो फरमाया, उनको शहरी और दूसरी जरूरतों के लिए 100 फीसदी इस्तेमाल किया जा सकता है.’

पाकिस्तानी नेताओं का दिख रहा है डर

भारत की पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के बाद पाक सेना को काफी नुकसान पहुंचा है. लाहौर में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम भी तबाह हो चुका है. भारत के एक्शन का डर वहां की नेशनल असेंबली में भी देखने को मिला है, जहां कई सांसदों ने जंग न छेड़ने की बात कही और एक सांसद तो रोते हुए दिखाई दिए.

परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं कई नेता

पाकिस्तान के कई नेता परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं, इनमें रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, रेलमंत्री हनीफ अब्बासी जैसे शहबाज कैबिनेट के बड़े नेता भी शामिल हैं. ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि अगर भारत ने हमला किया और पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में आया तो दुनिया में कोई नहीं बचेगा. हनीफ अब्बासी ने कहा था कि हमारे पास गौरी, गजनवी जैसी मिसाइलें और 130 परमाणु हथियार हैं, जिनका मुंह भारत की ओर है.

PAK डिप्लोमैट भी कर रहे उलूल-जुलूल बयानबाजी

रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर भारत के साथ जंग छिड़ी तो पाकिस्तान परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने लीक दस्तावेजों का हवाला देते हुए कहा था, ‘भारत, पाकिस्तान के कुछ इलाकों पर हमला करेगा, ऐसे में पाकिस्तान भारत पर पूरी ताकत के साथ हमला करेगा.’

Advertisements