Vayam Bharat

पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर हमले में पाकिस्तान का हाथ, पूर्व कमांडर सहित 3 आतंकियों की तस्वीर जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में पिछले हफ्ते भारतीय वायु सेना (IAF) के काफिले पर हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुख्ता जानकारी सामने आई है. हमले के लिए दोषी संदिग्ध आतंकवादियों की CCTV फुटेज की तस्वीरें बुधवार को सामने आई हैं. लश्कर के आतंकियों की पहचान अबू हमजा, हदून और इलियास फौजी के रूप में हुई है. ये सभी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी बताए गये हैं. बता दें कि एयरफोर्स पर आतंकियों के हमले में एक सैनिक शहीद हो गया था और चार घायल हो गए थे. सुरक्षा बल के जवानों ने आतंकियों की तलाश में सर्च अभियान चला रखा है.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि ये 3 पाकिस्तानी आतंकियों की तस्वीरें हैं, जिन्होंने 4 मई 2024 को एयरफोर्स के काफिले पर हमला बोला था. ये लश्कर-ए-तैयबा (LET) ग्रुप से जुड़े हैं और राजौरी पुंछ इलाके में सक्रिय हैं. सूत्रों का कहना है कि इन तस्वीरों में एक आतंकी पाकिस्तानी सेना का पूर्व कमांडो है. इनमें से एक तस्वीर अबू हमजा की है, जो LET का कमांडर है.

बता दें, 4 मई के हमले में आतंकवादियों ने उच्च शक्ति वाली असॉल्ट राइफलों का इस्तेमाल किया था, जिनमें USA निर्मित एम4 और रूस निर्मित AK-47 शामिल थीं. यह घटना उस क्षेत्र में इस साल का पहला बड़ा हमला था, जहां पिछले दिनों सैन्य ठिकानों और सैनिकों पर कई आतंकी-संबंधी हमले हुए थे.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमले को अंजाम देने वाले संदिग्ध आतंकवादियों में से दो के स्केच जारी किए हैं. अबू हमजा मध्यम कद का है. उसका रंग गोरा है. उसकी उम्र करीब 30 से 32 साल के बीच है. उसके कटे हुए बाल हैं. हमजा को आखिरी बार नारंगी और भूरे रंग का पठानी सूट पहने देखा गया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की सूचना देने पर 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. बता दें, आतंकवादियों ने पुंछ जिले के शाइस्तार इलाके में भारतीय वायु सेना के काफिले को निशाना बनाया था, जिसके परिणामस्वरूप एयर फोर्स के जवान कॉर्पोरल विक्की पहाड़े शहीद हो गया था और चार घायल हो गया था.

भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमला हाल के हफ्तों में पुंछ और राजौरी क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों की एक श्रृंखला के बाद हुआ हैं. इन घटनाओं में राजौरी के शादरा शरीफ इलाके में हुआ हमला था, जहां एक मस्जिद के बाहर 40 वर्षीय सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ड्रोन और खोजी कुत्तों जैसे निगरानी उपकरणों से लैस सुरक्षा बल के जवान वर्तमान में शाहसितार, गुरसाई, सनाई, लसाना में तलाशी अभियान चला रहे हैं.

Advertisements