फिलिस्तीन का झंडा लहराया, विवादित नारे लगाए… पुलिस ने नाबालिगों के खिलाफ लिया एक्शन

बिहार के भागलपुर में कुछ युवकों के सिर तन से जुदा जैसे नारेबाजी के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. नारेबाजी का एक वीडियो सोशल मीडया पर काफी वायरल हो रहा था. वीडियो में पुलिस को भागलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक व्यक्ति कुछ बच्चों के साथ झंडे के साथ नारे लगाते हुए दिखाई दे रहा था. सूचना पर, आरपीएफ भागलपुर ने जीआरपी भागलपुर, एसएस भागलपुर और स्थानीय थाना तातारपुर से संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई. आस-पास के गांवों और मोहल्लों में संयुक्त छापेमारी की गई, लेकिन व्यक्तियों का पता नहीं चला.

Advertisement1

अज्ञात व्यक्तियों का पता लगाने के लिए सूत्रों से संपर्क किया गया है. अरमान हुसैन नाम के युवक पर आरोप है कि वह फिलिस्तीन झंडा लेकर वह भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगा रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को लगभग 4000-5000 लोग पैगम्बर हजरत मुहम्मद का जन्मदिन मनाने के लिए मस्जिद (दिल्ली छोर, भागलपुर स्टेशन) के पास एकत्रित हुए थे.

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

इस कार्यक्रम के बीच एक व्यक्ति और बच्चा प्लेटफार्म संख्या 01 पर आए और झंडे के साथ नारे लगाने लगे, लेकिन ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कर्मचारी मनीष कुमार यादव ने उन्हें चेतावनी दी और अपना काम जारी रखा. इसके अलावा शनिवार को एसएस भागलपुर ने जीआरपी भागलपुर को एक लिखित शिकायत दी. प्राप्त शिकायत के आधार पर जीआरपी भागलपुर ने अपराध संख्या 159/2025 के तहत धारा 191(2)/196/61/270/329/352 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है.

चार नाबालिग अरेस्ट

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस थाना हबीबपुर की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है. सोमवार को मामले में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लेकर जीआरपी कार्यालय लाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. चारों आरोपी नाबालिग है. साथ ही वह एक ही गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले में उनसे पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपियों के नारे लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

Advertisements
Advertisement