पाली: सोजत उपखंड के गागुड़ा गांव में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया. गांव के पास बह रही सुकड़ी नदी का जलस्तर करीब तीन फीट से ऊपर था. इसी दौरान सात लोग, जिनमें चार महिलाएं, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल थे, रपट से नदी पार करने लगे. अचानक तेज बहाव के कारण सभी लोग नदी में बहने लगे.
मौके पर मौजूद स्थानीय युवकों ने स्थिति देख तुरंत हिम्मत दिखाई और अपनी जान जोखिम में डालकर बचाव कार्य में जुट गए. इस दौरान तीन लोग कुछ दूरी तक बह गए और महिलाएं घबराकर चिल्लाने लगीं. गनीमत रही कि बहकर गए लोग आगे झाड़ियों में फंस गए, जिससे उनकी जान बच गई. बाद में युवकों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
गागुड़ा ग्रामीणों ने बताया कि गांव में देवासी समाज का चतुर्दशी का कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें चाणद गांव से लोग आए थे. कार्यक्रम से लौटते समय यह हादसा हुआ. घटना के दौरान गागुड़ा के मदन मेघवाल, बबलू, प्रकाश और जावेद ने नदी में कूदकर ढगलाई देवी, ढगलाराम सहित अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. ग्रामीणों की इस तत्परता से बड़ा हादसा टल गया.