पाली: जिले के मंडिया रोड स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले 22 वर्षीय मजदूर ने फैक्ट्री के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह घटना की जानकारी मिलने पर साथियों ने उसकी बॉडी उतारी और बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार, पाली शहर के मंडिया रोड औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में यूपी के प्रयागराज निवासी पवन (22) पुत्र मोहनलाल मजदूरी का काम करता था. यहां उसका भाई अनिल कुमार सहित यूपी के कई मजदूर भी काम करते है. शुक्रवार शाम को सभी ने कमरे पर साथ में बैठकर खाना खाया, फिर सो गए.
शनिवार सुबह जब पवन नजर नहीं आया तो उसे ढूंढा. इस पर फैक्ट्री में बने एक कमरे में वह फंदे पर लटका मिला. उतर उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बॉडी बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाई. मृतक के भाई अनिल का कहना है कि पवन ने यह कदम क्यों उठाया. उन्हें भी नहीं पता. शुक्रवार शाम को सभी ने साथ में बैठकर खाना खाया था.