पाली: में एक सरकारी स्कूल की टीचर के घर में रखा सोने के गहनों से भरा बैग चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़िता ने पाली शहर के औद्योगिक नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. औद्योगिक थाने के SHO जसवंतसिंह ने बताया कि पाली के औद्योगिक नगर थाने के जगदम्बा नगर विस्तार में रहने वाली 42 साल की लीना पत्नी शैलेंद्रसिंह ने रिपोर्ट दी.
इसमें बताया कि वह सरकारी स्कूल में टीचर है. 30 अगस्त की दोपहर को वह घर से (कालंद्री) सिरोही गई थी. घर में रखे छोटे बैग में गहने पड़े थे. घर आने के बाद 31 अगस्त को देखा तो उसे गहनों का बैग नहीं मिला.
इसमें उसका सोने का रखड़ी सेट, 5 ग्राम का सोने का सिक्का, गले का नेकलस सेट, कानों के झुमके, सोने की तीन अंगूठियां, सोने की पायल आदि गहने थे वह नहीं मिला. जो वह अपने घर पर पलंग पर ही भूलकर चली गई थी.
रिपोर्ट में बताया कि घर पर काम करने आने वाली महिला से कॉल कर पूछा तो उसने भी बैग नहीं देखना बताया. ऐसे में 31 अगस्त की शाम को वह घर पहुंची तो पूरा घर ढूंढने के बाद भी गहनों से भरा बैग नहीं मिला. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर जांच शुरू की.