पाली: सदर थाना क्षेत्र के सुमेरपुर हाईवे स्थित मेडिकल कॉलेज के सामने सोमवार रात करीब 3 बजे दो युवकों ने एक पिकअप चालक पर हमला कर दिया. आरोपियों ने पहले गाड़ी रुकवाई और चालक के साथ मारपीट की. इसके बाद लाठी से गाड़ी का आगे का शीशा और साइड खिड़की तोड़ दी. हमले में घायल चालक को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
शहर के राम-रहीम कॉलोनी निवासी शाबिर खान ने बताया कि उसका भाई शाहरुख़ (28) पुत्र बाबू खान की घोसियों के कब्रिस्तान के पास लाइट डेकोरेशन की दुकान है. सोमवार रात वह रानी कस्बे में लाइट डेकोरेशन का कार्य पूरा कर पिकअप से घर लौट रहा था. इसी दौरान मेडिकल कॉलेज के सामने दो युवकों ने उसकी गाड़ी रुकवाई और मारपीट कर दी.
घटना में शाहरुख़ गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है. मंगलवार सुबह उसे सर्जिकल वार्ड में शिफ्ट किया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने मामले की रिपोर्ट सदर थाने में दी है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.