पाली: में एक 25 साल की महिला को पिछले छह महीने में 8वीं बार सांप ने काट लिया है. जिसका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर इलाज कर रहे है. घटना के वक्त महिला विवाहिता अपने दो साल के बेटे के साथ घर में अकेली थी और पति काम पर गया था. डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है. वही बार-बार महिला के साथ सांप काटने की घटना होने से परिजनों से लेकर डॉक्टर भी हैरान है.
पाली शहर के मंडिया रोड शेखों की ढाणी के रहने वाले मुश्ताक खान ने बताया है कि वह काम पर गया हुआ था और पीछे उसकी 25 साल की पत्नी अफसाना बानो और दो साल का बेटा घर पर थे. दोपहर को अफसाना कपड़े धोकर पास के ही एक मैदान में कपड़े सुखा रही थी. इस दौरान उसे सांप ने काट लिया. उसके पैर पर निशान भी है. इसकी जानकारी मिली तो वो घर पहुंचा. तब तक पड़ोस में रहने वाले उसके भाई उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंच चुके थे. जहां अफसाना का उपचार जारी है.
6 महीने में 8वीं बार सांप ने काटा
मुश्ताक खान ने बताया कि पिछले करीब छह महीने में आठवीं बार अफसाना को सांप ने काटा है. 20 मार्च 2025, 18 अप्रेल, 25 मई, 2 सितम्बर और अब 7 सितम्बर को सांप काटने के बाद इलाज करवाने के दस्तावेज मिले है. 2 सितम्बर को सांप के काटने पर उसे पाली से जोधपुर रेफर किया गया था.
बार-बार विवाहिता के साथ स्नैक बाइट की घटना होने से परिजनों के साथ डॉक्टर भी हैरान है कि आखिर एक ही महिला को सांप बार-बार कैसे काट सकता है. 2 सितम्बर को एम्स में डॉक्टर ने मरीज को स्नैक बाइट का इलाज दिया था और साथ में मरीज को मनोवैज्ञानिक डॉक्टर को दिखाने के लिए भी लिखा था.
डॉक्टर बोले- मरीज का इलाज जारी मामले में मरीज का उपचार कर रही बांगड़ हॉस्पिटल की डॉ रिद्धि अग्रावत ने बताया कि परिजनों ने स्नेक बाइट का मामला बताया. महिला के पैर पर निशान भी नजर आया. ऐसे में स्नेक बाइट का उपचार किया जा रहा है.