पाली: हाईवे पर शनिवार को दो ट्रेलर में टक्कर हो गई. हादसे में पीछे वाले ट्रेलर का ड्राइवर घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया. जहां उसका उपचार जारी है. पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के जाडन चौकी प्रभारी रामनिवास ने बताया कि हाईवे पर जाडन बस स्टैंड के सामने एक ट्रेलर आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गया.
हादसे में पीछे वाले ट्रेलर में सवार ड्राइवर घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भेजा गया. जहां उसका उपचार जारी है. ट्रेलर में कोयले की चुरी भरी हुई थी. घायल ड्राइवर की पहचान भीलवाड़ा प्रतापपुरा सोला का खेड़ा निवासी सुरेश पुत्र राम कुमार जाट के रूप में हुई. घटना को लेकर घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दी. मौके से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात सुचारू किया.