सीकर: जिले के पलसाना कस्बे में रविवार रात को कपड़े की एक दुकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. सुबह जब आगजनी का पता चला तो दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही सबकुछ जलकर राख हो चुका था.
जानकारी के अनुसार हनुमान टावर स्थिति साफा शेरवानी की एक दुकान में सुबह धुआं उठता हुआ दिखाई देने पर वहां से गुजर रहे लोगों ने दुकानदार शिवराज सिंह को जानकारी दी. बाद में दुकानदार सहित काफी लोग मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पुलिस और दमकल की गाड़ी को भी सूचना दी गई.
इसके बाद रानोली पुलिस और खाटूश्यामजी से दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर दुकान का शटर ऊंचा किया तब तक दुकान में सारा सामान जल चुका था. गनीमत रही थी आग आसपास की दुकानों में नहीं फैली अन्यथा आसपास की दुकानों में भी नुकसान हो सकता था. आग लगने का प्रारंभिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.