Palwal: नूंह की लुटेरी दुल्हन ने पलवल में भी रचाया ब्याह, पांच लाख लेकर हुई फरार

हरियाणा के नूंह में शादी कर फरार हुई दुल्हन की ठगी का मामला अब पलवल तक जा पहुंचा है. बताया जा रहा है कि स्वामीका गांव निवासी 39 वर्षीय प्रवीन से भी शादी के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी की गई.

Advertisement

पीड़ित प्रवीन ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले गांव के ही राधे नाम के युवक ने उसकी शादी करवाने की बात कही. राधे अपने साथ सागर और ऊषा उर्फ सविता को लेकर घर आया और फिर मंगल नाम के शख्स के साथ शादी तय कर दी गई.

शादी के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी

लड़की पक्ष के लोग बनकर आए आरोपियों ने कहा कि लड़की गरीब है और उसका कोई रिश्तेदार नहीं है, इसलिए शादी का सारा खर्च लड़के पक्ष को उठाना होगा. पीड़ित ने 27 अप्रैल को ऊषा के खाते में 20 हजार रुपये और फिर अगले दिन नकद पांच लाख रुपये दिए.

28 अप्रैल को उन्हें छाता (उत्तर प्रदेश) बुलाया गया. वहां कहा गया कि अभी समय सही नहीं है, बाद में समाजिक रीति-रिवाज से शादी होगी. फिलहाल लड़की को लिविंग रिलेशन में भेजा जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

लड़की पिंकी उनके साथ गांव आई और दो दिन बाद बताया कि वह पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है. इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ. हथीन थाना पुलिस ने आठ नामजद लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

Advertisements