Panchayat 4: पंचायत में दिखेंगी गोपी बहू? मेकर्स ने बताया सीजन 4 का अपडेट, फैंस हुए हैरान!

TVF और Amazon Prime की सीरीज Panchayat के चाहने वालों की कोई गिनती नहीं है. ये शो अब महज शो नहीं रहा बल्कि एक इमोशन बन गया है. ना सिर्फ पॉपुलर मीम कंटेंट बल्कि पंचायत के किरदारों ने हमें खूब हंसाया, रुलाया और बहुत प्यार से जिंदगी का फलसफा भी सिखाया है. इस सीरीज का तीसरा सीजन लोगों को इतना पसंद आया था कि वो आज तक इससे बाहर नहीं निकल पाए हैं. अब पंचायत के फैंस को सीरीज के पांच साल पूरे होने पर एक बड़ा तोहफा मिल गया है.

Advertisement

इस दिन आएगी सीरीज

मेकर्स ने सीरीज के पांच साल पूरे होने की खुशी में एक बहुत मजेदार वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक्टर जितेंद्र कुमार कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ दिखाई दे रहे हैं. साथ ही उनके साथ साथ निभाना साथिया की गोपी बहू भी नजर आ रही हैं. इसी दौरान वो पंचायत 4 की रिलीज डेट (Panchayat 4 Release Date) से बताते हैं. सीरीज 2 जुलाई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.

पंचायत 4 में लीड रोल में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा हैं. ये सभी किरदार लोगों को बहुत पसंद हैं और सभी की जुबान पर इन किरदारों के डायलॉग्स रहते हैं. इसे प्रोड्यूस किया है ‘द वायरल फीवर (TVF)’ ने. चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है और दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसे डायरेक्ट किया है.

आगे बढ़ेगी फुलेरा की कहानी?

बीते साल आए पंचायत सीजन 3 के अंत में दिखाया गया है कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है, जिसका इल्जाम विधायक जी(पंकज झा) के गुंडों पर जाता है, जिसके बाद विधायक के लोग और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के संगी साथियों में भयंकर लड़ाई होती है. ये क्लाइमैक्स बहुत ही शानदार था. बाद में विधायक कहते हैं कि उन्होंने गोली नहीं चलवाई थी. ऐसे में पंचायत सीजन 4 में ये पता लगेगा की आखिर गोली किसने चलवाई थी. साथ ही सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी भी यहां आगे बढ़ती दिखाई देगी.

Advertisements