Left Banner
Right Banner

Panchayat By-Election Counting: हाईकोर्ट की परमिशन का हो रहा था इंतजार, पंचायत उपचुनाव का 81 दिनों बाद मतगणना

Neemuch Panchayat By-Elections: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में लंबे इंतजार के बाद आज, शुक्रवार को मतगणना हुई, जिसमें सोनू नागदा (Sonu Nagda) 115 मतों से जीत गए. दरसल, ग्राम पंचायत बरखेड़ा कामलिया में पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार पर शासकीय जमीन की रजिस्ट्री कराने को लेकर शिकायत हुई थी. जांच के बाद तत्कालीन प्रभारी जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें पद से हटा दिया था. इसके बाद उपचुनाव कराए गए थे.

पूर्व सरपंच ने लिया था मतगणना पर रोक का आदेश

उपचुनाव होने के बाद पूर्व सरपंच नरेश पाटीदार ने हाईकोर्ट से मतगणना पर रोक का आदेश ले लिया था. इसमें सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने मतगणना के आदेश दिए थे. जिसको लेकर 81 दिनों के बाद शुक्रवार, 28 फरवरी को मतगणना हुई. मतगणना में कुल 1807 मतों में से सोनू नागदा को 811 वोट, देवीलाल धाकड़ को 696 वोट, राधाकिशन अहीर को 278 वोट और 22 मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था.

सोनू नागदा को सौंपा गया निर्वाचन प्रमाण पत्र 

मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार मयूरी जोक ने विजेता प्रत्याशी सोनू नागदा को निर्वाचन प्रमाण पत्र सौंपा. परिणाम घोषित होते ही समर्थकों ने विजयी प्रत्याशी का फूलमालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत

किया.

Advertisements
Advertisement