रायबरेली: पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ आज यानी 19 अप्रैल से होगा. अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाताओं का नाम सूची में जोड़ने के साथ ही मृतक व गैर प्रांतों में रहने वाले मतदाताओं के नाम सूची से हटाने व नाम व पता संबंधी त्रुटियों को दूर कराने का काम किया जाएगा.
अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ ने बताया कि अगले साल प्रस्तावित पंचायत चुनाव को लेकर संचालित होने वाले इस विशेष अभियान में जिले की 980 ग्राम पंचायतों में 1510 बीएलओ के साथ ही निगरानी के लिए 253 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं. यह बीएलओ मंगलवार को अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों पर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू करेंगे। इस दौरान एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में प्राथमिकता पर जोड़ा जाएगा.
एडीएम ने कहा कि यदि एक सप्ताह तक बीएलओ घर पर न पहुंचे तो संबंधित बीडीओ और एसडीएम से शिकायत की जा सकती है.