प्रतापगढ़: भाजपा नेता व बेलखरनाथ धाम के ब्लॉक प्रमुख सुशील सिंह इन दिनों गंभीर आरोपों में कारागार में निरुद्ध है. मंगलवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक कर प्रमुख पर लगे आरोपों की जांच सीबीसीआईडी से कराने की मांग किए. पंचायत प्रतिनिधियों को प्रतापगढ़ पुलिस की जांच से भरोसा उठ गया है. पंचायत प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलकर वस्तुस्थित से अवगत कराने का निर्णय लिया है. बता दे कि गत दिनों पट्टी स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में दो पक्षों के बीच विवाद का समझौता कराने के दौरान मारपीट शुरू हो गई थी, जिसमें ब्लॉक प्रमुख ने अपनी लाइसेंसी असलहे से गोली चला दी थी.
इस घटना में गोली लगने से दो लोग घायल हो गए थे. पुलिस ने अथक प्रयास कर उन्हें लखनऊ से गिरफ्तार कर जेल भेजा था. गत दिवस पुलिस उन्हें पूंछ तांछ के लिए रिमांड पर लेकर पट्टी गई, जहां एक नाटकीय ढंग से उनके निशानदेही पर एमडी ड्रग्स बरामद करने का दावा किया. पुलिस की यह कार्यवाही उनकी पत्नी व बेटियों के समझ से परे रहा. पत्नी व बेटियों ने प्रेसवार्ता कर सुशील सिंह को बेगुनाह बताते हुए यह कार्यवाही पुलिस की ज्यादती करार दिया था.
आज भारी संख्या में ब्लॉक सभागार में पंचायत प्रतिनिधि एकत्र हुए और पुलिस के उत्पीड़न पर नाराजगी जताते हुए प्रकरण की सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग किए. पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ कहा उन्हें यहां की पुलिस की जांच पर अब भरोसा नहीं रह गया है. शीघ्र ही वह लोग सूबे के मुखिया से मिलकर वस्तुस्थित से अवगत कराने का निर्णय लिए है.