श्योपुर में पंचायत घोटाला! फर्जी फर्म, फर्जी बिल और लाखों का खेल

श्योपुर : जिलें की श्योपुर विकाखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत कनापुर में फर्जी बिल वाउचर फीड कराकर लाखों की फर्जी भुगतान होने का मामला जहां सुर्खियों में है. वहीं जांच पड़ताल में पता चला कि एक ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायत कनापुर ने एक ही टेंडर पर बिना टेंडर बदले ही आधा दर्जन से अधिक फर्म बदल कर लाखों की भुगतान किया है.जो शासनादेश के नियमों के खिलाफ है.वहीं अब सीएम डैश बोर्ड पर अच्छी रैंकिंग हासिल करने के लिए ग्राम पंचायत कनापुर ने धांधली किया है.

Advertisement

दो वर्ष में भ्रष्टाचार की भेंट

श्योपुर विकासखंड अक्सर चर्चाओं में रहता है.दो वर्ष के अंदर तमाम ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की पोल परत दर परत निकलकर सामने आई है.कभी बिना काम कराए ही भुगतान का मामला सुर्खियों में रहता है.जांच बैठती है, कुछ दिन बाद ठंडे बस्ते में कैद हो जाती है. तभी हालात यह है कि जहां भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हैं.

 

वहीं अब यह ब्लॉक चर्चित तथाकथित ठेकेदारों चारागाह बन गया है.ठेकेदारी के बलबूते मनरेगा, ग्राम पंचायत वित्त आदि योजनाओं पर ठेकेदारी का काम तेजी से चल रहा है.

सूत्रों की माने तो इस विकास खंड क्षेत्र में कुछ चर्चित तथाकथित ठेकेदार ब्लॉक अधिकारियों को आर्थिक प्रभाव में लाकर मनमाना कार्य करा रहे है.खास मामला यह है कि इन दिनों फर्जी फर्मो के जरिए फर्जी बिल लगाकर योजना में भुगतान करा रहे है.

 

वहीं नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि प्रतिदिन ब्लॉक मुख्यालय पर तथाकथित ठेकेदारों की हुजूम उमड़ पड़ती है.जनपद के जिम्मेदार अधिकारियों के बगल उनकी कुर्सी सजी रहती है.उसी का फायदा उठाते हुए तथाकथित ठेकेदार ग्राम प्रधानों को किसी तरह मैनेज कर बिना काम कराए है.

फर्जी फर्मों के बिलों के सहारे भुगतान करा रहे है. जो भुगतान प्रक्रिया में फर्म लगाए हैं, न दुकान है न ही उसका अता पता लगता है.फर्जी फर्मों के जरिए इस विकास खंड पर वर्षों से भुगतान जारी है.जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

सचिव बोले हमने सामान खरीदा है बही बिल लगाया है 

ग्राम पंचायत कनापुर के पंचायत सचिव जांगिड से बिल और फर्म की जानकारी ली.तो उन्होंने इस मामले में बड़ी ही रोचक बात कह दी.उन्होंने कहा कि हमने सत्यनारायण ठेकेदार,श्री गिर्राज मीणा सहित अन्य फर्म से हमने सामान लिया है.

ठेकेदार बोला मेरी कोई दुकान नहीं है 

ठेकेदार सत्यनारायण से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि मैने समान बाजार से दिलवाया है. मेरी कोई दुकान नहीं है.

हैरान कर देने वाली जानकारी पर हो सकती है कार्रवाई 

सचिव ग्राम पंचायत कनापुर के द्वारा जो जवाब दिया गया है बह गले नहीं उतर रहा है.उनका कहना है कि हमने ठेकेदार सत्यनारायण से पंचायत का सामान खरीदा है पंरतु ठेकेदार कह रहा है कि मेरी दुकान नहीं है.इससे एक बात साफ हो चुकी है कि पंचायत के जिम्मेदारों ने फर्जी फर्म पर फर्जी बिल लगाकर भुगतान कर राशि का आहरण किया है.

जनपद सीईओ बोले नियमानुसार करेंगे कार्रवाई 

श्योपुर के जनपद सीईओ श्याम सुंदर भटनागर ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि जिस पंचायत का नाम आपने बताया है. उसकी संबंधित जांच करूंगा और अगर फर्म जांच के बाद फर्जी पाई जाती है तो फर्म को ब्लेक लिस्टेड किया जाएगा और सरपंच सचिव के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

Advertisements