छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों की बगावत, शासकीयकरण की मांग पर अनिश्चितकालीन हड़ताल

सरगुजा : छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह पैकरा के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश में शासकीय करण मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं. पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से पंचायत सहित विभिन्न योजनाओं के कार्य ठप हो चुके हैं. पंचायत सचिव के हड़ताल में चले जाने से ग्रामीण काफी परेशान है.

Advertisement

वही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित सिंह देव अंबिकापुर विधानसभा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर सोहैल एवं किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राम सूजन द्विवेदी 11 अप्रैल दिन शुक्रवार की दोपहर लखनपुर जनपद कार्यालय के सामने पंचायत सचिवों के हड़ताल स्थल पर पहुंचकर पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारी से मुलाकात करते हुए उनकी मांगों का समर्थन किया है.

साथ ही किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित सिंह देव और अंबिकापुर विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमिर सोहैल ने पंचायत सचिव के मांगों को जायज़ ठहराते हुए कहा कि चुनाव से पूर्व भाजपा के द्वारा जो वादा पंचायत सचिव से किया गया था उन वादों को पूरा करना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में पंचायत सचिवों के साथ कांग्रेस भी इस हड़ताल का समर्थन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

इस दौरान पंचायत सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयपाल साहू ,सतनारायण सिंह, वंश राम, घनश्याम सिंह, गजराज सोनवानी, चंद्रिका यादव, लालसाय सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव संघ के सदस्य हड़ताल स्थल पर मौजूद रहे.

Advertisements