समाधान शिविर में नशे में पहुंचा पंचायत सचिव:धमतरी में महिला सरपंच की शिकायत पर सांसद ने फटकारा; CEO ने किया निलंबित

धमतरी जिले में आयोजित समाधान शिविर में एक पंचायत सचिव नशे की हालत में पहुंचा। 12 मई को ग्राम गट्टासिल्ली में सांसद भोजराज नाग ने मंच में पंचायत सचिव राम प्रसाद सोरी को बुलाकर उसकी क्लास लगाई और फटकारा। जिसके बाद निलंबित करने के निर्देश दिए है।

Advertisement

जिला पंचायत सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने विभागीय कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को सस्पेंड कर दिया है। जिला पंचायत के सीईओ ने आदेश जारी करते हुए बताया कि घटना का खण्ड चिकित्सा अधिकारी ने जांच की, जिसके बाद कार्रवाई की गई है।

सचिव के खिलाफ पहले भी हुई शिकायत

 

शिविर के दौरान ग्राम पंचायत आमदी की महिला सरपंच ने शराबी सचिव से परेशान होकर सांसद से पहले ही शिकायत कर दी थी। शिविर में सचिव नशे में पहुंचा।

 

साथ ही कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने एवं ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच एवं पंच गण की शिकायत के आधार पर पंचायत सचिव राम प्रसाद सोरी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

 

जवाब नही देने के आधार पर छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के तहत तुरंत निलंबित किया गया है।

 

 

Advertisements