पंचायत नहीं बना रही थी सड़क, युवाओं ने निजी खर्च से करवाई सड़क की मरम्मत

करौली: टोडाभीम उपखंड की ग्राम पंचायत मंडेरू में युवाओं की अनूठी पहल देखने को मिली है. जहां युवाओं ने निजी खर्चे से सड़क मार्ग दुरुस्त कराया है. वार्ड पंच सर्वजीत संतोष रजन चौथी आकाश आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत से कई बार इन रास्तों के निर्माण की मांग कर चुके हैं. लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया राजस्थान संपर्क पोर्टल पर भी शिकायत की थी. लेकिन ग्राम विकास अधिकारी ने गोलमोल जवाब देकर शिकायत बंद कर दी.

जिस पर युवाओं ने जन सहयोग से पहल करते हुए सेड माता से खारी मोहल्ले की ओर जाने वाले मार्ग को मुरुम डालकर दुरस्त किया है. वार्ड पंच सर्व जीत ने बताया कि जनसहयोग से ही मंडेरू तलाई की तरफ,पाड़ा मोहल्ले की तरफ जाने वाली सभी सड़के  कीचड़ युक्त हो गई है जिनमे आवागमन में काफी परेशानी हो रही है उन्हें भी निजी खर्चे पर मुरुम डालकर दुरूस्त किया जायेगा. सड़क की मरम्मत होने के बाद ग्रामीण भी खुश है और युवाओं की इस पहल की सरहाना कर रहे है.

ग्राम विकास अधिकारी मुरारीलाल ने बताया है की उन्होंने अभी 4 माह पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है ग्राम पंचायत विकास कार्यों के प्लान एक 1 वर्ष पहले ही बन जाते हैं युवाओं ने जहां मुरुम डाली है. वह सड़क प्लान में नही थी.

Advertisements