मुज़फ्फरनगर : जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील तेवतिया के दिशा निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खतौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह द्वारा कस्बे में निजी रूप से संचालित नर्सिंग होम का औचक निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह का पूरा फोकस उन नर्सिंग होम पर ज़्यादा रहा जहां प्रसूता के ऑपरेशन अथवा अन्य ऑपरेशन, उपचार इत्यादि की सेवाएं प्रदत की जा रही है.नर्सिंग होम के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार सिंह ने डिलीवरी रुम में प्रदत की जा रही सुविधाओं के साथ ही रख रखाव की जांच पड़ताल की.
चिकित्सा अधीक्षक डॉ सिंह ने कस्बे के डॉ एन के गोयल, डॉ कविता नागर, डॉ जावेद, शर्मा हॉस्पिटल दयालपुरम आदि नर्सिंग होम का निरीक्षण कर चार नर्सिंग होम के संचालकों को नोटिस निर्गत करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश द्वारा कस्बे के नर्सिंग होम का निरीक्षण किए जाने के दौरान झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मचा रहा.चर्चा है कि गाज गिरने के डर से अधिकतर झोला छाप चिकित्सक अपने क्लिनिक का शटर गिराकर भूमिगत हो गए.