दहशत: डांट से नाराज युवक ने नदी में लगाई छलांग, तेज धार में बहा,1 घंटे बाद भी नहीं पहुंची पुलिस और बचाव दल

सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सोन नदी पुल पर आज उस समय हड़कंप मच गया, जब परिजनों की डांट से नाराज़ एक युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी. देखते ही देखते युवक पानी की तेज धार में बह गया और आंखों से ओझल हो गया.इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

 

मिली जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान ओबरा नगर पंचायत के वार्ड-01 निवासी राहुल के रूप में हुई है.बताया जा रहा है कि राहुल अपने परिवार वालों से किसी बात को लेकर नाराज़ था.नाराज़गी में ही वह घर से निकला और पीछा कर रहे परिजनों के सामने ही उसने सोन पुल से छलांग लगा दी.प्रत्यक्षदर्शियों ने जब परिजनों को यह बताया तो वे गहरे सदमे में आ गए.

 

घटना को एक घंटे से ज़्यादा का समय बीत चुका था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि सूचना दिए जाने के बावजूद न तो कोई गोताखोर मौके पर पहुंचा और न ही पुलिस की टीम.इससे स्थानीय लोगों और परिजनों में आक्रोश फैल गया. मौके पर मौजूद भाजपा नेता लवकुश भारती ने भी प्रशासन के इस रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए थी.उन्होंने जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू करने और युवक की तलाश करने की मांग की.

 

सोन नदी में पानी की तेज़ धारा के कारण युवक की तलाश करना एक बड़ी चुनौती साबित हो रहा है.फिलहाल, बचाव दल के मौके पर पहुंचने का इंतज़ार किया जा रहा है ताकि तलाशी अभियान शुरू किया जा सके.परिजनों और स्थानीय लोगों में अभी भी राहुल के सुरक्षित होने की उम्मीद बनी हुई है.

Advertisements
Advertisement