Vayam Bharat

क्रिस गेल के देश में मचा हड़कंप, Live मैच में पांच लोगों की गोली मारकर की गई हत्या, कई घायल

फुटबॉल जगत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जमैका में एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के दौरान दिल दहला देने वाली घटना घटी है. मैदान में कई बार फैंस अपने टीम को सपोर्ट करने के लिए आपस में भिड़ जाते हैं, ऐसी घटना कई बार देखने को मिली है. लेकिन किंग्स्टन के रॉकफोर्ट स्थित प्लीजेंट हाइट्स में एक फुटबॉल मैच के दौरान धना धन गोलियां चलाई गईं. इस दौरान मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.

Advertisement

Live मैच में गोली मारकर 5 लोगों की हत्या

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, सोमवार 21 अक्टूबर को शाम किंग्स्टन के रॉकफोर्ट स्थित प्लीजेंट हाइट्स में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए हमले में पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किंग्स्टन ईस्टर्न पुलिस के प्रमुख अधीक्षक टॉमिली चेम्बर्स ने बताया कि गोलीबारी की घटना रात 8 बजे घटी. जमैका कांस्टेबुलरी फोर्स की सूचना शाखा, कांस्टेबुलरी कम्युनिकेशन यूनिट ने भी घटना की पुष्टि की है. वहीं, इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं, इसकी जानकारी पुलिस की ओर से नहीं दी गई है.

प्लीजंट हाइट्स को पहले वारेका हिल्स के नाम से जाना जाता था. इस जगह का अतीत हिंसक रहा है, विशेष रूप से घातक गिरोह झगड़ों के कारण, ये जगह बदनाम है. किंग्स्टन ईस्टर्न डिवीजन के अधीक्षक टॉमीली चैंबर्स ने जमैका ऑब्जर्वर ऑनलाइन के हवाले से कहा, ‘सात लोगों को गोली मारी गई और पांच लोगों की मौत हो गई.’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुलिस ने गोली मारकर मारे गए पांच लोगों में से चार की पहचान कर ली है. इसके अलावा पुलिस ने इस घटना के बाद इलाके में 48 घंटे का कर्फ्यू लगा दिया है.

पुलिस को गैंगवार की आशंका

अधीक्षक चैंबर्स ने कहा कि यह निर्धारित करना जल्दबाजी होगी कि यह ताजा घटना किसी गैंगवार से जुड़ी है या नहीं. लेकिन उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध और हिंसा को कम करने के लिए प्रगति की जा रही है. उन्होंने कहा, ‘रॉकफोर्ट समुदाय में दो सालों से अधिक समय से शांति बनी हुई है.’ बता दें, वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रीस गेल का जन्म भी जमैका के किंगस्टन में ही हुआ था. क्रिकेट की दुनिया में जमैका क्रीस गेल की वजह से ही जाना जाता है.

Advertisements