बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. फायरिंग की घटना में तीन लोगों के गोली लगी है. इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. बदमाशों ने एक युवक को टारगेट कर फायरिंग की थी, जिसकी चपेट में वहां खड़े बच्चे भी आ गए. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
घटना शनिवार को पटना के दानापुर इलाके में हुई.मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम राजधानी के दानापुर इलाके में अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. दानापुर के खगौल के पास स्थित गांधी स्कूल के बेलगाम अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने सुजीत नाम के व्यक्ति को टारगेट करके गोलीबारी की थी और इसी क्रम में दो बच्चों को भी गोली लग गई.
तीनों घायलों को किया अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि तीनों घायल दानापुर इलाके के ही निवासी हैं. अपराधियों के बारे में अभी किसी प्रकार की जानकारी और न ही गोलीबारी किए जाने की वजह सामने आई है. फायरिंग की घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड एकत्र हो गई. घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.
दो बच्चों को भी लगी गोली
घटना के बारे में जानकारी देते हुए दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल थाना क्षेत्र स्थित गांधी स्कूल के पास शनिवार की शाम गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें तीन व्यक्तियों की घायल हुए हैं. एक व्यक्ति को टारगेट किया गया था, उसी क्रम में दो अन्य बच्चों को भी गोली लगी है. तीनों को घायल अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है जो कि खतरे से बाहर हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस उनके संपर्क में है. मामले में एफआईआर दर्ज किया जा रहा है. एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया गया. उनका कहना है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.