लैंडस्लाइड की खबर से हड़कंप: 5 युवकों के बहने की सुचना पर जोधपुर के 6 लोगों के परिजन परेशान, कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के बाद ली राहत की सांस 

जोधपुर: जम्‍मू-कश्‍मीर में हुए लैंडस्‍लाइड में लापता की 4 लड़कियों और 2 युवकों से संपर्क हो गया. सभी पूरी तरह से सुरक्षि‍त हैं. सभी जोधपुर के रहने वाले थे. परिजन और महेश्‍वरी समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा था. पर‍िजन जैसे ही ज्ञापन देकर कलेक्टर के चेंबर से बाहर निकले, वैसे ही सभी के म‍िलने की सूचना आ गई. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने की पुष्टि है क‍ि सभी सुरक्षित हैं. कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क किया. समाज और परिवारजनों ने ली राहत की सांस ली और जताया कलेक्टर का आभार जताया.

धौलपुर के भी 5 लोग और लैंडस्‍लाइड में बह गए थे, ज‍िसमें 2 लोगों का पता चल गया. दोनों युवक तैर कर अपनी जान बचा ली, जबक‍ि 3 युवकों से अभी तक संपर्क नहीं हो सका है. राजस्‍थान के जोधपुर से 4 लड़कियां, 2 युवक और धौलपुर से 5 युवक जम्‍मू-कश्‍मीर वैष्‍णों देवी का दर्शन करने के ल‍िए गए थे.

लैंडस्‍लाइड के बाद जब धौलपुर के 5 युवकों के बहने की खबर आई तो जोधपुर से गए 6 लोगों के पर‍िजनों ने संपर्क साधा तो संपर्क नहीं हो सका. उन्हें क‍िसी अनहोनी का डर सताने लगा. इनके परिवार के लोग सुबह कलेक्‍टर को ज्ञापन सौंपकर मदद मांगी. जैसे कलेक्‍टर के चेंबर से पर‍िजन न‍िकले, उनकी सूचना आ गई. इसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली.

धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे से 23 अगस्त को वैष्णो देवी माता दर्शनों के लिए गए 5 युवक जम्मू के पास किशनपुर डोमेल रोड गरनई लोटा स्थान के पास लैंडस्लाइड के तेज बहाव में हादसे का शिकार हो गए. इनमें से दो युवकों ने तैरकर एवं पत्थर के टापू को पड़कर जान बचा ली. लेकिन अन्य तीन युवकों का अभी तक सुराग नहीं लग सका. धौलपुर से परिजन जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. हादसे के बाद परिजनों को राहत की खबर नहीं मिल रही है. परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है. धौलपुर के स्थानीय प्रशासन ने भी परिजनों के पास पहुंचकर सुध नहीं ली है.

Advertisements
Advertisement