Left Banner
Right Banner

बहराइच में दहशत! सोती महिला पर तेंदुए का हमला, सिर का मांस नोच डाला

बहराइच : बरामदे में सो रही महिला पर तेंदुए ने हमला करके घायल कर दिया.इससे ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है.वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाई है.

यूपी के बहराइच में घर के बाहर बरामदे में सो रही महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया.इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने किसी तरह आदमखोर को भगाया.ग्रामीणों ने बताया कि गांव व आसपास क्षेत्र में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.गांव किनारे जंगल और नहर होने से अंधेरे में तेंदुआ अक्सर गांव में आ जाता है.

घटना सुजौली रेंज के रमपुरवा बनकटी गांव की है.गांव निवासी मायावती (45) पत्नी मोहन अपने घर के बरामदे में सो रही थीं.तेंदुआ दीवार फांदकर घर में घुस आया.वह मायावती पर झपट पड़ा। सिर का मांस नोच लिया.चीख सुनकर घर और गांव के लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े.हांका लगाया तब आदमखोर भाग गया.

इसके बाद घायल को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सुजौली ले जाया गया.वहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे सीएचसी, मिहींपुरवा के लिए रेफर कर दिया.गजमित्र अशोक कुमार ने बताया कि कई दिनों से गांव के आसपास तेंदुए का मूवमेंट बना हुआ है.ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है.

वन विभाग ने घायल की आर्थिक मदद की

सुजौली रेंज के रेंजर रोहित कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर टीम मौके पर भेजी गई है.तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाई जा रही है.उच्च अधिकारियों से पिंजरा लगाने की अनुमति मांगी गई है.वन विभाग की ओर से घायल महिला के इलाज के लिए तत्कालिक सहायता स्वरूप दो हजार रुपये परिजनों को दिए गए हैं.

Advertisements
Advertisement