बहराइच : कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया-गिरिजापुरी मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर को एक ही जगह एक ही समय बाइकसवार पर टाइगर अटैक की दो घटनाए सामने आई है. जिसमें दोनों बाइकसवार युवक घायल हुए हैं दोनो की जान बाल-बाल बच गई है.
बिछिया गांव निवासी वन निगम जिप्सी चालक सुशील उर्फ पप्पू 29 पुत्र सुकई शुक्रवार की दोपहर 12,30 बजे गांव से सीतारामपुरवा एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज के लिए भर्ती अपने छोटे भाई का हाल जानने के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी बिछिया गिरिजापुरी के बीच सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपे टाइगर उसकी चलती बाइक पर झपट पड़ा इस बीच टाइगर का पंजा बाइक की डिग्गी बैग और युवक के चप्पल पर लगा जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क से झाड़ियों में गिर गई और युवक भी सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया.
जैसे ही टाइगर ने युवक पर फिर झपटने का प्रयास की तभी बाइक से बिछिया जा रहे दीपक गुप्ता और सिचाई कर्मचारी तारीख फारूकी समेत अन्य राहगीरों ने हाका लगाया जिसके बाद वह युवक को छोड़कर जंगल में घुस गया.बीच सड़क पर टाइगर अटैक की घटना सुनकर सड़क पर राहगीरों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई लोगों ने सूचना वन विभाग को दिया.युवक के हाथ, पैर और कंधे में जख्म हुआ जिसे लोग इलाज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली ले गए.
घटना के कुछ देर बाद बिछिया से नमाज़ पढ़कर गिरिजापुरी लौट रहे हाथी महावत के सहायक 26 वर्षीय इरशाद अली की चलती बाइक पर टाइगर ने अटैक कर दिया जिसपर उसने बाइक की रफ्तार तेज कर वहां से भाग निकला लेकिन बाघ के पंजा उसके पैर में लग गया जिससे कह घायल हो गया जिसका इलाज चफरिया के एक निजी चिकित्सक के यहां हुआ.
बतादें कि बिछिया गिरिजापुरी मार्ग पर पिछले छह महीने में बाइकसवार पर टाइगर अटैक के आधा दर्जन घटनाएं हो चुकी है। जिसका मुख्य कारण सड़क पर फैली झाड़ियां हैं। सड़क पर झाड़ियां इतनी बढ़ गई है कि अक्सर बाघ, तेंदुआ समेत अन्य हिंसक वन्य जीव इसी में छिपकर लोगों के बाइक और वाहन के सामने आते हैं कई बार वह लोगों पर अटैक भी कर देते हैं.
सुजौली क्षेत्र के इस मुख्य मार्ग पर झाड़ियों के साफ न होने से राहगीरों की जान का खतरा बना हुआ है.लोगों का कहना है कि वन विभाग इस मामले में कतई ध्यान नही दे रहा है.जबकि इसी मार्ग से होकर सौ से अधिक जनजाति छात्र-छात्राएं रोज़ाना स्कूल जाते हैं अगर वन विभाग ने झाड़ियों को साफ नही कराया तो कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है.