इटावा :अपराध नियंत्रण की दिशा मे कार्य करते हुये पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 7.65 MM, 01 इनफिनिक्स मोबाइल बरामद किया गया जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम मे थाना बकेवर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सराय मिट्टे मोड पर लगे ट्रान्सफार्मर के पास गस्त की जा रही थी.
इसी दौरान सामने से 01 व्यक्ति आता दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया तो वह व्यक्ति पीछे मुडकर भागने लगा.जिस पर थाना बकेवर पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को सराय मिट्टे मोड पर लगे ट्रान्सफार्मर के पास से गिरफ्तार किया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछते हुये उसकी तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 03 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 7.65 MM व 01 इनफिनिक्स कम्पनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया.
पुलिस टीम थानाध्यक्ष विपिन मलिक थाना बकेवर, उपनिरीक्षक विनय कुमार द्विवेदी, हेडकांस्टेबल धीरेन्द्र कुमार सहित कार्यवाही की गई