Left Banner
Right Banner

गोंडा : सरकारी संपत्ति चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार!

गोंडा : जिले के परसपुर थाना क्षेत्र में सरकारी केबिल ड्रम चोरी की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है.महज कुछ घंटे के भीतर पुलिस ने न केवल 120 केवी का भारी-भरकम केबिल ड्रम बरामद किया, बल्कि इस संगठित चोरी में शामिल 6 शातिर अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर लिया.चोरी की साजिश इतनी सुनियोजित थी कि अभियुक्तों ने दिन में काम छोड़ रात में माल उड़ाने का प्लान बना रखा था.

 

इस सनसनीखेज खुलासे में जिन अभियुक्तों को पकड़ा गया है, उनके नाम हैं: राशिद पुत्र आशक अली, इस्माइल पुत्र सलामत, विजय पुत्र भगवानदीन, मकदुम पुत्र खैरुद्दीन, नाजिर पुत्र अब्दुल हसन और अमन पुत्र मेंहदी हसन. पुलिस ने इन सभी को ग्राम बलमत्थर से गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से केबिल ड्रम के साथ एक इंट्रा वी-20 वाहन भी बरामद किया.

चोरी की कहानी कुछ यूं शुरू हुई —
एनसीसी वेण्डर सुनील कुमार दूबे, जो परसपुर ब्लॉक में विद्युत अनुरक्षण का काम कर रहे थे, ने स्टोर में काम खत्म होने के बाद 120 केवी का एक भारी ड्रम (क्रमांक 5527) ट्राली पर छोड़ दिया था.अगले ही दिन सुबह उन्हें सूचना मिली कि ड्रम गायब है। तत्काल परसपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

पुलिस की तेजी —
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में, एएसपी राधेश्याम राय और सीओ विनय कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में बनी टीम ने जब कार्रवाई की, तो चोरी की परतें खुलती चली गईं.पूछताछ में चोरों ने स्वीकार किया कि सभी अभियुक्त पहले से ही विद्युत विभाग में ठेके पर काम कर चुके हैं और पुराने जानकार अशोक व ऋषभ (गायत्रीपुरम निवासी) के साथ मिलकर इससे पहले भी केबिल चोरी कर बेचते रहे हैं.

इस मामले में अब पुलिस अशोक और ऋषभ की तलाश में दबिश दे रही है.

थाना परसपुर प्रभारी के अनुसार
“चोरी की गई सरकारी संपत्ति की बरामदगी और संगठित गिरोह का पर्दाफाश हमारे लिए एक बड़ी सफलता है.शेष आरोपियों को जल्द ही गिरफ़्तार कर जेल भेजा जाएगा.”

Advertisements
Advertisement