हरदोई: जिले के निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुरसा थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव निवासी सुधीर बाजपेई ने बताया कि उनकी पत्नी रामनंदनी को को प्रसव पीड़ा होने पर एक आशा बहू ने हरदोई शहर के सर्कुलर रोड निकट रफी अहमद चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर ऑपरेशन से प्रसव कराने के नाम पर उससे 32 हजार रुपए जमा कराए गए.
उसकी पत्नी की ब्लड की जांच करवाई गई, खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि उसे दो यूनिट ब्लड की जरूरत है. जिसके लिए 12 हजार रुपए जमा कराए गए पर काफी देर तक ब्लड नहीं आया। प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो गई.
सुधीर वाजपेई का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डाक्टर द्वारा इलाज में लापरवाही की गई. अगर पहले ही बता देते तो फिर वह किसी दूसरे अस्पताल में भी इलाज करा सकते थे. यह कहकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना पाकर मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची.
शहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नारायण कुशवाहा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर टीम मौके पर भेजी थी. जहां अस्पताल में गर्भवती महिला मृत मिली. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी. स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस मामले की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.