मैहर : देवी जी रोड पर मां-बेटे पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी दिनेश सोनी को सोमवार को गिरफ्तार किया गया.
घटना 16 मार्च की देर शाम की है. बाजार से लौट रही 40 वर्षीय पूजा और उसके 15 वर्षीय बेटे पीयूष पर आरोपी ने सरेराह कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल सतना में भर्ती कराया गया है.
पूजा अपने पति आशीष गुप्ता के साथ देवी जी रोड पर प्रसाद की दुकान चलाती है. हमले के समय पूजा का छोटा बेटा अंश मौके से पिता को बुलाने भाग गया। इस वजह से वो बच गया.
पहले भी जान लेने की कोशिश कर चूका है आरोपी पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी दिनेश सोनी पहले भी पूजा को नुकसान पहुंचा चुका है. इससे पहले उसने पूजा को हार्षिक पिलाकर जान लेने की कोशिश की थी. इस मामले में वो जेल भी जा चुका है. उसे सोमवार को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.