उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों का आतंक बढ़ता जा रहा है आबादी क्षेत्र में लगातार तेंदुए की आमद देखी जा रही है सुजौली क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारा के बाहर एक तेंदुए को देर रात विचरण करते हुए देखा गया तेंदुआ इस दौरान खेत से निकालकर गुरुद्वारा और उसके बगल में रहने वाले किसान नेता मलकीत सिंह के घर के आस-पास देखा जा सकता है तेंदुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पूरा मामला सुजौली थाना क्षेत्र के निशानगाड़ा रेंज के मटेही गांव का है जहां पर देर रात तेंदुआ खेतों से होते हुए गुरुद्वारा और उसके पास ही रहने वाले किसान नेता मलकीत सिंह चीमा के घर के अंदर खेतों से होकर चला गया, तेंदुए को देख आसपास मौजूद पालतू कुत्ते भौंकना चालू कर दिया इससे घर के अंदर मौजूद लोग सतर्क हो गए लोगों ने इस दौरान शोर मचाया जिससे तेंदुआ घर के पिछले हिस्से से होते हुए खेतों की तरफ भाग गया घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की वीडियो कैद हो गई.
मामले की सूचना किसान नेता मलकीत सिंह चीमा के द्वारा तुरंत वन विभाग को दी गई उन्होंने बताया कि वन विभाग को तेंदुए की मौजूदगी की सूचना दी गई है तेंदुए की दस्तक से गांव के लोगों में दहशत का माहौल है वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं इससे पहले भी मटेही गांव के आसपास कई बार तेंदुए की चहल कदमी देखी गई है तेंदुए के हमले से बचाव हेतु लोगों को जागरुक भी वन विभाग के द्वारा किया गया है.