सुपौल में हड़कंप: नदी में मिला ‘अज्ञात’ महिला का शव, क्या है इस रहस्यमयी मौत का सच?

सुपौल : नगर परिषद क्षेत्र के कुपड़िया वार्ड नंबर 1 से गुजरने वाली बघला नदी से मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. शव क्षत-विक्षत हो गया था, जिससे उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और शव को लोगों की मदद से नदी से बाहर निकाल कर मामले की जांच में जुट गई.

Advertisement1

 

स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब नौ बजे कुछ ग्रामीण नदी किनारे गए थे. इसी दौरान उन्होंने नदी में एक महिला का शव उपलाता हुआ देखा. इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी. शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और उसे देखने बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष की है.

 

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शव को किसी चीज से बांधकर नदी में डुबोया गया था. आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया था. हालांकि इस रहस्यमय मौत को लेकर स्थानीय लोगों में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है.

साथ ही महिला की पहचान के लिए आसपास के थाना क्षेत्रों एवं लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पोस्टमार्टम के उपरांत पहचान के लिए 72 घंटे शव को सुरक्षित रखा जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि यूडी केस दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisements
Advertisement