पन्ना: जिले के पवई थाना क्षेत्र के कुपना गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान डीजे बजाने को लेकर बड़ा विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ी कि गांव के करीब 12 लोगों ने मिलकर एक ही परिवार के चार सदस्यों पर लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस हमले में सभी चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
विवाद की शुरुआत डीजे बंद कराने से हुई
घायल पक्ष के प्रकाश लोधी ने बताया कि गांव में दुर्गा माता की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था. जुलूस में शामिल लोग डीजे बजाकर नाचते-गाते जा रहे थे. तभी कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे और डीजे बंद करने की बात कहने लगे. जब जुलूस में शामिल लोगों ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उन्होंने चंदा करके डीजे मंगवाया है, तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.
कुल्हाड़ी और डंडों से हमला
देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों और कुल्हाड़ी से जुलूस में शामिल परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया. हमले में संजय लोधी (45), जितेंद्र लोधी (23), रामकेश लोधी (19) और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों को पहले स्थानीय स्तर पर उपचार दिया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने पर उन्हें 3 अक्टूबर की शाम पन्ना जिला अस्पताल रेफर किया गया.
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीण सुखेन्द्र कुमार सिंगरौली ने बताया कि इतनी गंभीर घटना के बावजूद पवई थाना पुलिस ने अब तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है. लोगों का कहना है कि यदि पुलिस ने समय पर कार्रवाई की होती, तो विवाद इतना नहीं बढ़ता.
पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई का आश्वासन
इस मामले में पुलिस का कहना है कि विवाद की जानकारी मिली है और घायल पक्ष का बयान दर्ज किया जा रहा है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.
ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग
हमले की घटना के बाद कुपना गांव में तनाव का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे विवाद न हों. दुर्गा विसर्जन जैसे धार्मिक कार्यक्रम में हुई इस हिंसा ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है.