पन्ना : तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर, दो श्रद्धालु घायल

 

Advertisement

पन्ना : झांसी-खजुराहो नेशनल हाइवे पर कार ने बाइक को टक्कर मारी: पन्ना के दो लोग घायल, बागेश्वर धाम में दर्शन कर घर जा रहे थे. झासी-खजुराहो नेशनल हाइवे 39 पर बागेश्वर धाम तिगैला के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार (UP 78 CY 6911) ने बाइक (MP 35 ML 3554) को टक्कर मार दी .

हादसे में बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों में से एक कल्ला आदिवासी की स्थिति गंभीर है.दोनों घायल पन्ना जिले के रहने वाले हैं.वे बागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे.

हादसे में बाइक बुरी तरह से डैमेज हो गई है

घटना शनिवार रात करीब दो बजे की है.घायलों को नेशनल हाइवे 39 की एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही इस घटना में स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

घटना के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया है कि झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे पर कर ने बाइक को टक्कर मार दी.

जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं घायल होने वाले दोनों पन्ना जिले के रहने वाले बताए गए हैं जो बागेश्वर धाम में दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे तभी यह घटना हो गई.

फिलहाल पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वही मामले की जांच की जा रही है

Advertisements