पन्ना : तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवारों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक की हालत नाज़ुक

पन्ना :  एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन बाइक सवार को सामने से टक्कर मार दी.हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति को गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. ये घटना पहाड़ी-खेड़ा मार्ग पर रस्सेहा के पास की है.पुलिस डंपर को जब्त कर वाहन चालक की तलाश में जुटी है.

Advertisement

 

हादसे में दो की मौत, एक मेडिकल कॉलेज रेफर

जानकारी के अनुसार, मृतक रामखिलावन पिता नत्थू रजक (50) निवासी ककरहटा जिला पन्ना, राजा भईया पिता श्यामलाल रजत (50) निवासी नागौद जिला सतना और घायल ईदुल पिता अनवर (32) निवासी ककरहटी जिला पन्ना बाइक पर सवार होकर पहाड़ी-खेड़ा की तरफ जा रहे थे.

 

इस दौरान रास्ते में रक्सेहा के पास सामने से आ रहे तेज डंपर ने तीनों बाइक सवारों को टक्कर मार दी.जिससे बाइक सड़क से दूर खेत मे जा गिरी, डंपर तीनों बाइक सवारों पर चढ़ गया. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ईदुल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

 

टीआई बोले- पुलिस को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया पन्ना कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक में सवार तीन लोगों में से दो की मौत की मौत हो गई है.जानकारी लगते ही पुलिस को मौके पर रवाना किया गया और मृतकों और घायल को जिला अस्पताल पन्ना भिजवाया गया है.वहीं मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है

Advertisements