पन्ना: लोन दिलाने के नाम पर 32 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी रोशन सल्डाना को पन्ना पुलिस ने कर्नाटक के मंगलुरू से गिरफ्तार किया. आरोपी देश के कई राज्यों में वित्तीय अपराधों में शामिल रहा है. उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय सहित अलग-अलग एजेंसियों में अब तक 27 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 6 जून 2025 को पन्ना निवासी साजिद खान ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसने बताया कि रिसॉर्ट निर्माण के लिए लोन की जरूरत थी.
इसके लिए उसने मोबाइल के जरिए साई कन्सल्टेंट्स, चित्रदुर्गा (कर्नाटक) नाम की कंपनी से संपर्क किया. कंपनी के लोगों ने लोन स्वीकृत कराने का झांसा दिया. लोन प्रक्रिया और स्टाम्प ड्यूटी के नाम पर साजिद से अलग-अलग किश्तों में कुल 32 लाख रुपए जमा करवा लिए. न तो लोन मिला, न ही पैसे लौटाए गए.
शिकायत पर कोतवाली पन्ना में मामला दर्ज किया गया. निरीक्षक रोहित मिश्रा ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा के निर्देश पर विशेष टीम बनाई गई. टीम ने साइबर सेल से जानकारी जुटाई. जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी रोशन सल्डाना है. जिस खाते में पैसा जमा हुआ, उसका मालिक अब जीवित नहीं है.
पुलिस टीम ने आरोपी को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर ट्रांजिट रिमांड में पन्ना लाया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि साई बाबा फाइनेंस कंपनी पूरी तरह फर्जी थी.