Left Banner
Right Banner

भीलवाड़ा में पैंथर का कहर: तीन बछड़ों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, इलाके में फैली दहशत

 

भीलवाड़ा जिले के गंगापुर क्षेत्र में रविवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक पैंथर ने लाखौला चौराहा रोड स्थित हसनूद्दीन मेवाती के बाड़े में घुसकर गाय के बछड़ों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीन बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.

 

परिवार के अनुसार, रविवार शाम को रोज़ाना की तरह गायों का दूध निकालने और चारा डालने के बाद सभी सदस्य घर लौट आए थे. लेकिन जब सुबह वे फिर बाड़े में पहुंचे तो वहां का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. तीन बछड़े मृत पड़े थे, एक तड़प रहा था और एक को पैंथर पूरी तरह खा चुका था। इस खौफनाक हमले के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.

 

सूचना मिलने पर वन विभाग और पशु चिकित्सालय की टीम मौके पर पहुंची और घायल बछड़े को उपचार के लिए ले जाया गया. वन विभाग द्वारा पैंथर की तलाश के लिए निगरानी बढ़ा दी गई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पैंथर को जल्द पकड़ा जाए और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements
Advertisement