उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 8 साल की मासूम बच्ची ने अपनी चाची की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया तो पुलिस भी सन्न में रह गई. छिबरामऊ क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में घुसे चोरों ने एक महिला को गोली मार दी है, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन जब पुलिस को परिवार पर शक हुआ तो उन्होंने एक छोटी से बच्ची से घटना को लेकर बातचीत की. बच्ची की बात सुनते ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बच्ची ने किया हत्याकांड का खुलासा
सिपाही ने धीरे से बच्ची से पूछा कि यहां क्या हुआ था. इसके बाद बच्ची ने पूरे हत्याकांड का राज खोल दिया. बच्ची ने बताया कि चाचा और पापा ने चाची को गोली मारी है, चोरों ने नहीं. पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने फोन करके बताया कि घर में चोर घुसे हैं और उनकी बेटी को किसी ने गोली मार दी है. जिसके बाद वह लोग भी रोते-बिलखते मैनपुरी से कन्नौज पहुंचे, लेकिन यहां पर कहानी कुछ और ही निकली.
भाईयों के विवाद में महिला की मौत
दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था. इस दौरान कृष्णकांत की पत्नी निक्की दोनों भाइयों के बीच में आ गई. विवाद इतना बढ़ा की निक्की के जेठ प्रवीण ने निक्की को गोली मार दी. इसके बाद सभी लोग वहां सन्न रह गए. अब अपने जुर्म को छिपाने के लिए पुलिस और निक्की के घर वालों को गुमराह करने के लिए चोरी की साजिश रची गई थी. पुलिस को सूचना दी गई कि घर में चोर घुसे थे और उन्होंने महिला को गोली मार दी.
आरोपियों ने कबूला जुर्म
यही सूचना निक्की के घर वालों को भी दी गई, लेकिन घर वालों का यह षड्यंत्र ज्यादा देर टिक नहीं पाया. एक मासूम की गवाही ने हत्यारों को पुलिस के हत्थे चढ़ा दिया. इसके बाद पुलिस ने जब दोनों भाइयों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. घटना का खुलासा करते हुए कन्नौज पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को एक महिला को गोली मारने की सूचना मिली थी.
तत्काल मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई थी. जिसके बाद जांच में कई तथ्य सामने आए हैं. दोनों भाई किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे, तभी मृतक के जेठ ने महिला को गोली मार दी. मामले में मृतका के पति, जेठ और उसकी ननद को हिरासत में लिया गया है