तेलंगाना के सिद्दीपेट से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी जिद के चलते आत्महत्या कर ली. युवक की जिद भी ऐसी थी, जिसे उसके माता-पिता चाहकर भी पूरा नहीं कर पाते. युवक अपने माता-पिता से BMW कार खरीदने की मांग कर रहा था. लेकिन उसके माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे. इसलिए उन्होंने स्विफ्ट डिजायर कार खरीद ली, जिसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली.
ये मामला सिद्दीपेट के जगदेवपुर मंडल के चटलापल्ली नाम के गांव से सामने आया है, जहां बोम्मा कनकैया के 21 वर्षीय बेटे जॉनी ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी. वह अपने पिता से बीएमडब्ल्यू कार खरीदने की मांग कर रहा था. BMW कार खरीदने को लेकर वह अक्सर अपने घर वालों के साथ लड़ाई-झगड़ा करता था और साथ ही धमकी देकर कहता था कि अगर उन्होंने उसे कार खरीदकर नहीं दी तो वह मर जाएगा.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
BMW कार खरीदने की जिद पर अड़ा
जॉनी के माता-पिता ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की. जॉनी के माता-पिता ने उससे कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और उनकी इतनी हैसियत नहीं की वह BMW कार खरीदें. लेकिन जॉनी BMW कार खरीदने की जिद पर अड़ा हुआ था. काफी समझाने के बाद भी जब जॉनी नहीं माना और मरने की धमकी देने लगा तो उसके पिता ने कर्ज लिया और शुक्रवार को मारुति स्विफ्ट डिजायर खरीदने के लिए सिद्दीपेट स्थित एक कार शोरूम में गए. जॉनी के पिता ने उसके लिए मारुति स्विफ्ट डिजायर कार खरीद ली.
जॉनी ने अपने खेत में जहर खा लिया
लेकिन जॉनी को BMW ही चाहिए थी. इसलिए उसे वह पसंद नहीं आई और उसने फिर से अपनी पसंद की बीएमडब्ल्यू कार खरीदने की मांग की. ऐसे में उसके माता-पिता ने उससे साफतौर पर मना कर दिया की उनके पास BMW कार खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं. इस बात से नाराज होकर शुक्रवार को ही जॉनी ने अपने खेत में जहर खा लिया. जब परिवार के सदस्यों ने उसे देखा तो वह उसे सरकारी अस्पताल ले गए. वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सिद्दीपेट के (RVM) इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर ले जाया गया. शनिवार रात जॉनी की हालत बिगड़ गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जॉनी अपने घर में सबसे छोटा था.