Left Banner
Right Banner

“पापा माफ करना…” 12वीं की छात्रा का सुसाइड नोट पढ़कर कांप उठी पुलिस — मौसिया पर लगाए चौंकाने वाले आरोप!

दमोह : जिले के हटा थाना क्षेत्र के एक गांव में कक्षा 12वीं की 17 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने ही मौसिया पर छेड़खानी करने और बदनाम करने का आरोप लगाया है.फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

मामले की जानकारी देते हुए छात्रा के पिता ने बताया कि वह मजदूरी करता है और शुक्रवार दोपहर हटा के ककराई वार्ड में पुताई का काम करने के लिए गया था.उसी दौरान उसके बेटे प्रदीप का फोन आया और उसने बताया कि दीदी ने फांसी लगा ली है.हम घर पहुंचे तो बेटी जमीन पर पड़ी थी, उसकी सांस चल रही थी। हम उसे लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में बनगांव के पास उसने दम तोड़ दिया.

बेटी के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें बच्ची के मौसिया गुप्पू उर्फ गोपाल लोधी पर छेड़खानी कर बदनाम करने का आरोप है.परिजनों ने सुसाइड नोट पुलिस को दिया है.अब पुलिस उसकी जांच कर रही है.छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपर्द कर दिया गया.

छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है- पापा मुझे माफ कर देना.आप सबसे हम कभी दूर नहीं जाना चाहते थे, लेकिन सिर्फ उस इंसान के पीछे मैं यह कदम उठा रही हूं.वह इंसान है गुप्पू मेरा मौसिया भी.छोड़ना मत पापा उसे, सजा दिलवाना.आपकी बेटी का आखिरी बार यही कहना है, ताकि कोई भी इंसान किसी भी बेटी को बदनाम करने से पहले 100 बार सोचे.

ऐसा नहीं है कि उसने सिर्फ मुझे बदनाम किया, कई बार छेड़ने की भी कोशिश की लेकिन मैं चुप रही.इसलिए क्योंकि गलती हर बार लड़कियों की ही मानी जाती है.

बहुत सपने थे मेरे पापा, लेकिन सपने ही रह गए. आप सबको बहुत प्यारे थे हम, जैसे किसी को हीरा प्यारा होता है, वैसे प्यारे थे आप सबको हम. माफ कर देना मुझे.बहुत प्यार करती है आपकी बेटी आप सबसे.पापा अपना ख्याल रखना.कभी भी मेरी मम्मी को मेरी कमी महसूस मत होने देना और मेरे भाई को बहुत प्यार करना.

परिजनों की शिकायत के बाद हटा थाना प्रभारी धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
Advertisement