उत्तर प्रदेश कानपुर से आत्महत्या का एक बेहद ही मार्मिक मामला सामने आया है, जहां पिता की मौत के बाद बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. पिता की मौत के बाद से ही बेटे गहरे सदमे में था. वह अपने पिता को याद करके फूट-फूटकर रोया करता था. इसी बीच बुधवार देर रात वह फंदे पर लटक गया. परिजनों ने जब उसे लटका हुआ देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घटना कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के भन्नानपुरवा गांव की हैं. यहां मिस यू पापा… लिखकर एक युवक ने सुसाइड कर जिंदगी से अलविदा कह दिया. युवक के पिता की मौत डेढ़ महीने पहले मुंह के कैंसर के कारण हुई थी, तभी से वह काफी परेशान रहने लगा था. पिता की मौत से डिप्रेशन में गए युवक ने बुधवार रात पिता की फोटो को अपने सामने रख पहले तो फांसी का फंदा बनाया और फिर उसे पर झूल गया. घर वालों ने बताया कि अकेले में बैठकर बेटा रोता रहता था.
पिता की मौत के बाद बेटे ने किया सुसाइड
उसके दिमाग में 24 घंटे पिता को लेकर तरह-तरह के विचार आया करते थे. 20 जुलाई को पिता राजकुमार की मौत के बाद बेटा लगातार अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर ‘मिस यू पापा’ लिख-लिख कर लगातार पोस्ट कर रहा था. घटना के बाद मृतक सचिन के बड़े भाई सौरभ अगले दिन घर की पहली मंजिल से उतर कर आए, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई. आनन-फानन में परिजन सचिन को फंदे से नीचे उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
‘डिप्रेशन में था युवक’
घटना की जानकारी देते हुए रायपुरवा थाना प्रभारी ने बताया कि पिता की मौत के बाद युवक डिप्रेशन था. जिसकी वजह से उसने आत्महत्या कर ली. बड़े भाई सौरभ ने बताया कि बुधवार रात खाना खाने के बाद पहली मंजिल पर पूरा परिवार सोने चला गया, लेकिन सचिन थोड़ी देर में आउंगा, कहकर नीचे कमरे में ही रुक गया था. इसी बीच कुछ देर बाद उसने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि पिता की मौत के बाद वह परिवार में ज्यादा लोगों से बात भी नहीं करता था. गुमसुम सा रहता था.
पहले लगाया स्टेटस फिर दे दी जान
मृतक सचिन के दोस्त ने बताया कि सचिन ने अपनी पिता को तड़पते हुए देखा था. इस कारण वह काफी परेशान रहने लगा था. एक दिन सचिन ने बताया कि वह दुनिया में अकेला रह गया है. अब उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता है. घटना वाले दिन उसने ‘मिस यू पापा’ लिखकर पापा के साथ इंस्टा पर फोटो स्टेटस लगाया था. वहीं, पिता की मौत के बाद में लगातार पिता की फोटो के साथ स्टेटस डालकर दुख भरे गाने जैसे चिट्ठी न कोई संदेश जाने वह कौन सा देश… लगाया करता था.