पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की प्रस्तावित ‘बिहार अधिकार यात्रा’ का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी है। पप्पू यादव ने कहा कि लोकतंत्र में हर राजनीतिक दल को अपने मुद्दों और योजनाओं के साथ जनता के बीच जाने का पूरा अधिकार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे तेजस्वी यादव की यात्रा का सम्मान करते हैं, लेकिन उनकी पार्टी कांग्रेस की नीतियों और गारंटियों को जनता तक पहुंचाने पर केंद्रित रहेगी।
पप्पू यादव ने कांग्रेस की सक्रियता का जिक्र करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी बिहार में बड़े कार्यक्रम करेंगे। कांग्रेस ने जो पांच गारंटी दी हैं, जिसमें 25 लाख रुपये की योजना सहित कई अन्य लोककल्याणकारी प्रावधान शामिल हैं, उन्हें घर-घर तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने दावा किया कि इन गारंटियों से लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव आएगा और कांग्रेस इस दिशा में ईमानदारी से काम कर रही है।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना महामारी और बाढ़ के समय बिहार को पूरी तरह उपेक्षित कर दिया गया था। केंद्र सरकार ने न तो उस कठिन दौर में पर्याप्त सहयोग दिया और न ही बिहार की जनता की पीड़ा को समझा। लेकिन अब जब चुनाव करीब आ रहे हैं, तो नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं। पप्पू यादव ने कहा कि जनता सब देख रही है और चुनाव में जवाब भी देगी।
सांसद पप्पू यादव ने साफ किया कि महागठबंधन के भीतर हर दल अपने स्तर पर कार्यक्रम करेगा। तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ आरजेडी का कार्यक्रम है, जबकि उनकी पार्टी कांग्रेस की गारंटियों और योजनाओं पर जोर देगी। उन्होंने कहा कि सभी दलों का साझा लक्ष्य चुनाव में भाजपा को हराना और बिहार में नई दिशा देना है।
पप्पू यादव के इस बयान से साफ है कि महागठबंधन के भीतर सामंजस्य बनाए रखते हुए हर दल अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतर रहा है।