Vayam Bharat

Paralympics 2024: सुमित अंतिल ने जेवलिन थ्रो में जीता गोल्ड, पैरालंपिक रिकॉर्ड तोड़कर रचा इतिहास

भारत को पैरालंपिक में एक बार फिर से सुमित अंतिल गोल्ड मेडल जिताने में कामयाब रहे हैं. टोक्यो पैरालंपिक में सुमित अंतिल ने जैवलिन में भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर इतिहास रचा था और पेरिस पैरालंपिक में वह अपने कारनामे को दोहराने में कामयाब रहे. जैवलिन स्टार सुमित अंतिल ने इस बार पैरालंपिक रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. एफ64 जेवलिन थ्रो कम्पटीशन के फाइनल में सुमित अंतिल का दबदबा देखने को मिला.

Advertisement

सुमित अंतिल ने पहले ही प्रयास में पैरालंपिक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया. सुमित ने 69.11 मीटर के प्रयास के साथ गोल्ड मेडल पोजीशन हासिल की. इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने पैरालंपिक रिकॉर्ड को बेहतर किया. इस बार वह भाला 70.59 मीटर दूर फेंकने में कामयाब रहे. वहीं, गत चैंपियन सुमित अंतिल ने अपने तीसरे प्रयास में 66.66 मीटर की दूरी हासिल की. इसके बाद सुमित अपने चौथे प्रयास में फाउल थ्रो कर बैठे और पांचवें प्रयास में 69.04 मीटर की दूरी हासिल की. सुमित ने 66.57 मीटर के अपने आखिरी प्रयास के साथ समापन किया.

इसी से साथ सुमित अंतिल पेरिस पैरालंपिक में अपने गोल्ड मेडल का बचाव करने में भी कामयाब रहे. ये साल अभी तक उनके लिए काफी यादगार रहा है. सुमित ने इसी साल पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप में 69.50 मीटर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम किया था. वहीं, तोक्यो ओलंपिक में उन्होंने 68.55 मीटर के प्रयास से गोल्ड मेडल जीता था. बता दें, एफ64 जेवलिन थ्रो का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी इनके ही नाम है. उन्होंने हांगझोऊ एशियाई पैरा खेलों में 73.29 मीटर की दूरी हासिल की थी.

Advertisements