एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को मारने भेजा पार्सल बम:स्पीकर में भरा 2KG बारूद, प्लग-इन करते ही होता धमाका; यूट्यूब से सीखा था IED बनाना

छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में एक्स गर्लफ्रेंड के पति को बम से उड़ाने युवक ने होम थिएटर स्पीकर में बम फिट कर दिया। होम थिएटर को एक्स गर्लफ्रेंड के पति के एड्रेस पर डिलीवरी भी करा दिया। प्लग-इन करते ही स्पीकर में जोरदार धमाका होता। मामला गंडई थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक ​मास्टरमाइंड का नाम विनय वर्मा है, जो ITI का स्टूडेंट है। एक्स गर्लफ्रेंड के पति को बम से उड़ाने की साजिश 7 लोगों ने मिलकर रची। गंडई पुलिस ने शनिवार को मास्टरमाइंड सहित 7 आरोपी गिरफ्तार किया है।

जानिए क्या हुआ मामले का खुलासा?

दरअसल, 16 अगस्त को मानपुर निवासी अफसार खान के पास एक पार्सल पहुंचा। बाहर से वह बिल्कुल नया होम थिएटर लग रहा था, लेकिन उसे उठाते ही अफसार को शक हुआ। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ दिख रहा था।

इसके बाद उसने सावधानी से स्पीकर खोला, तो अंदर जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा डेटोनेटर निकला। उसने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया।

करंट के संपर्क में आते ही होता धमाका

पुलिस जांच में पता चला कि स्पीकर को बिजली से जोड़ते ही करंट डेटोनेटर तक पहुंचकर विस्फोट कर देता। इस धमाके में स्पीकर छर्रों में बदल जाता। जांच में यह भी पता चला कि दंपती ने यह पार्सल ऑर्डर ही नहीं किया था। पुलिस ने शक के आधार पर विनय वर्मा को हिरासत में लिया।

इस दौरान पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि वारदात में परमेश्वर वर्मा (25), गोपाल वर्मा (22), घासीराम वर्मा (46), दिलीप धिमर (38), गोपाल खेलवार, खिलेश (19) समेत 7 लोग शामिल थे।

खदानों से अवैध रूप से लाया गया था बारूद

मास्टरमाइंड ने बताया कि IED तैयार करने फाइनेंसर, डिलीवरी में मददगार, सप्लायर और यहां तक कि फर्जी इंडिया पोस्ट लोगो बनाने वालों शामिल किया। परमेश्वर वर्मा ने जिलेटिन खरीदने के लिए 6,000 रुपए नकद दिए। विनय वर्मा ने आईईडी तैयार किया और पार्सल पहुंचाया।

गोपाल वर्मा ने डिलीवरी में मदद की। खिलेश वर्मा ने इंडिया पोस्ट का फर्जी लोगो और पता बनाया, जबकि घासीराम वर्मा ने सप्लायर गोपाल सतनामी और दिलीप धीमर से जिलेटिन पहुंचाया। सप्लायरों के ठिकानों पर छापेमारी में 60 जिलेटिन की छड़ें और 2 डेटोनेटर बरामद किए गए। जिलेटिन दुर्ग की पत्थर खदानों से अवैध रूप से लाया गया था।

एक्स-गर्लफ्रेंड के पति को मारने की क्यों रची साजिश ?

दरअसल, मास्टरमाइंड विनय वर्मा का शादी से पहले अफसार खान की पत्नी से अफेयर था। बाद में युवती ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद उसकी शादी गंडई के अफसार खान से हो गई, जो कि पेशे से इलेक्ट्रिशियन है।

ब्रेकअप और शादी करने से नाराज युवक ने युवती के पति को मारने की साजिश रची। इसीलिए आरोपी ने होम थिएटर स्पीकर में 2 किलो बारूद भरकर अफसार के एड्रेस पर भेजा, ताकि ब्लास्ट में अफसार की जान चली जाए और विनय का रास्ता साफ हो जाए।

SP लक्ष्य शर्मा ने बताया कि गोपाल वर्मा के साथ विनय पार्सल लेकर आया था। मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Advertisements
Advertisement