हरदोई में स्कूल विलय का विरोध, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन, कहा- शिक्षा से वंचित होंगे बच्चे

हरदोई: जिले के भरखनी ब्लॉक अंतर्गत खदिया नगला गांव में स्कूल विलय के खिलाफ अभिभावकों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि स्कूल विलय से उनके बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। स्कूल विलय का निर्णय सरासर गलत है, जिसका वह हर स्तर पर विरोध करेंगे.

Advertisement

Ads

ग्राम पंचायत एवं ब्लाक भरखनी के मजरा खदिया नगला में एक प्राथमिक विद्यालय संचालित है, जिसमें गत वर्ष 27 बच्चे पंजीकृत थे। जबकि चालू शैक्षणिक सत्र में अबतक 33 बच्चों का नामांकन हुआ, नामांकन अभी गतिमान है। सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले विद्यालय को अन्य गांव के विद्यालय में विलय करने का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत खदिया नगला गांव के प्राथमिक विद्यालय को पड़ोसी गांव गैहाई स्थित विद्यालय में विलय करने की जानकारी गांव के अभिभावकों को हुई तो उनमें आक्रोश पनप आया। सभी अभिभावक शनिवार को प्राथमिक विद्यालय के बाहर बच्चों के साथ एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया, अभिभावकों की एक ही मांग है कि उनके गांव के विद्यालय को बंद न किया जाए.

अभिभावकों ने बताया कि उनके गांव के विद्यालय का गैहाई स्थित प्राथमिक विद्यालय में विलय किया जा रहा है। जिसकी दूरी उनके यहां से 3 किलोमीटर से अधिक है, जिसमें प्राइमरी स्तर के बच्चों का प्रतिदिन पैदल जाना और आना मुश्किल है। भीषण गर्मी, बारिश और सर्दी में छोटे बच्चे गैहाई गांव जाकर नहीं पढ़ पाएंगे, इससे उनकी पढ़ाई छूट जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि खदिया नगला गांव के प्राथमिक विद्यालय में शैक्षणिक कार्य को जारी रखा जाए, जिससे उनके बच्चे भी पढ़ सकें। अभिभावक काफी देर तक विद्यालय के बाहर प्रदर्शन करते रहे पर शिक्षा विभाग का कोई भी जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंचा था.

वहीं मामले को लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी भरखनी सुनील कुमार से बात की तो उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में होने के कारण उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

Advertisements